
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 दिसंबर 2022
ददाहू अस्पताल में कई साल से अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है लेकिन इसकी सुविधा यहां आने वाले मरीजों को नहीं मिल पा रही है। जिले में लगने वाले अधिकतर बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों में इस अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन से ही काम लिया जाता है लेकिन जिस अस्पताल में मशीन उपलब्ध है वहां रोगियों को इस सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। इसी मशीन को चिकित्सा शिविरों के दौरान ददाहू के अलावा राजगढ़ और संगड़ाह आदि क्षेत्रों में ढोया जाता है पर अपने अस्पताल में इस मशीन को चलाने वाला कोई नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग और सरकार इस मशीन को चलाने के लिए ददाहू अस्पताल में लंबे अरसे से रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं भर पाई है। ऐसे में इलाके की 30 पंचायतों के रोगियों को दूसरे अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं को इससे खासी दिक्कतें पेश आ रहीं हैं।
श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के सिविल अस्पताल ददाहू में सुविधाओं की कमी रोगियों पर निरंतर भारी पड़ रही है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी रोगियों को खूब खल रही है। यहां स्त्री रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद भी रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे अधिकतर रोगियों को नाहन या चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है। जबकि इन दिनों शुष्क ठंड, पीलिया और बुखार के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
ददाहू अस्पताल में भी रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है। विशेषज्ञों चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए सरकार व विभाग को लिखा गया है। कुछ माह पूर्व विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरा भी गया था लेकिन उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया।उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट व अन्य विशेषज्ञों के रिक्त पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे हैं
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





