#दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन में इन्नर व्हील क्लब सोलन द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बारे में बच्चो को किया गया जागरूक।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

18 जुलाई 2024

वीरवार को इनर व्हील क्लब सोलन द्वारा दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया गया जिसमे बच्चो को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया। यह कैंप 9 से 14 साल के बच्चों के लिए किया गया। इस विषय पर जानकारी देते हुए इनर व्हील बीबी क्लब की प्रेसिडेंट प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि आज इनरवियर क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही उन्होंने सरकार से भी अनुरोध किया है कि सर्वाइकल कैंसर के इंजेक्शन मुफ्त में लगवाए जाएं। वही इस विषय पर जानकारी देते हुए दयानंद आदर्श विद्यालय की प्रधानाचार्य ऊषा मित्तल ने बताया कि आज इनरवियर क्लब द्वारा बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है यह एक सराहनीय कार्य है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखा जा सके।

Share the news