#दसोरा माजरा के नाले में बहा सुरक्षा कर्मी का शव दो दिन बाद मंगलवार दोपहर करीब 4:40 बजे निकाला गया |*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

28 सितंबर 2022

#दसोरा माजरा के नाले में बहा सुरक्षा कर्मी का शव दो दिन बाद मंगलवार दोपहर करीब 4:40 बजे निकाला गया |*

Dead body searched below Balad bridge pulled by a hydra machaine in Baddi
बरोटीवाला(सोलन)। दसोरा माजरा के नाले में बहा सुरक्षा कर्मी का शव दो दिन बाद मंगलवार दोपहर बाद करीब 4:40 बजे निकाला गया। पत्थरों के बीच फंसने से शव बाहर निकालने में बड़ी परेशानी आई।

आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम दिन भर शव को बाहर निकालने में जुटी रही। पानी में रहने से शव फूल गया था और गर्दन बड़े पत्थर के नीचे फंस गई थी। आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम ने हाइड्रा से मशक्कत से पत्थर को हटाया। उसके बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को निकालने के बाद नालागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक सुरक्षा कर्मी रणजीत सिंह (23) बिलासपुर सदर के देगथली गांव का रहने वाला था। कर्मचारी बद्दी स्थित चेकमेट सिक्योरिटी कंपनी में तैनात था। वर्तमान में इसकी ड्यूटी दसोरा माजरा स्थित आरएम केमिकल में थी। 25 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे यह कमरे से ड्यूटी जा रहा था कि रास्ते में एक नाले में पांव फिसलने से पानी की चपेट में आ गया।
वहां से पानी में बहता हुआ यह बद्दी बैरियर के समीप बालद खड्ड पर बने पुल के नीचे पत्थरों में फंस गया। उसके ऊपर से पानी जाने से उसके पता नहीं चल रहा था। आपदा प्रबंधन की टीम ने मंगलवार दोपहर बाद शव को पत्थरों के नीचे से निकाला।
मृतक के पिता अमरनाथ शर्मा, फुफा जगदीश शर्मा, राजेंद्र सिंह, रोशन लाल, बाबू राम, राजेंद्र, श्यामलाल, राकेश ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से यहां हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसडीएम को कई बार सूचना दी है लेकिन वह अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। रणजीत का शव निकालने में काफी देरी हुई। एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें शव के समीप भी जाने नहीं दिया।

उधर, एएसपी नरेद्र कुमार ने बताया कि शव को निकालने के बाद नालागढ़ में पोस्टमार्टम करवाया गया। शव बड़े पत्थरों के नीचे फंस गया था जिस कारण उसे निकालने में परेशानी आई।

Share the news