
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
16 जनवरी 2023
दाड़लाघाट सीमेंट कंपनी में तालाबंदी हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है। खड़ी गाड़ियां जंग पकड़ने लगी हैं। अधिकांश गाड़ियों की तो बैटरियां तक डेड हो चुकी हैं। अब गाड़ियों को दोबारा स्टार्ट करने पर भी खर्च होने वाला है। ट्रक चालकों, मेकेनिकों, ढाबा संचालकों को घरों के चूल्हे जलाने मुश्किल हो रहे हैं।
कुछ ऑपरेटर अपने चालकों के लिए राशन उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों में उनके भी हाथ खड़े हो जाएंगे। ट्रक ऑपरेटरों ,चालकों, ढाबा संचालकों, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और इनसे जुड़े छोटे कारोबारियों का अधिकतर समय घर पर ही गुजर रहा है। कोई घर पर मवेशियों के लिए घास काट रहा है तो कोई बालन के लिए लकड़ियों के जुगाड़ में लगा है। सभी सीमेंट प्लांट के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





