दारचा से सुबह 10 बजे तक लेह की ओर जाएंगे वाहन, प्रशासन ने लिया फैसला

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

18 मई 2023

Manali-Leh Road: Vehicles from Darcha will now go towards Leh till 10:00 am

मनाली-लेह मार्ग के खुलने के बाद लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लेह की ओर वाहनों के जाने के समय में बदलाव किया है। अब लाहौल के दारचा से सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे लेह के लिए वाहनों को भेजा जाएगा। पहले समय 8:00 से 11:00 बजे था। सामरिक मार्ग के वनवे होने के कारण समय बदला गया है। शिंकुला दर्रा होकर जांस्कर के लिए भी यही समय रहेगा। उधर, बुधवार को दूसरे दिन मनाली-लेह मार्ग पर 118 लोगों को लेकर 75 वाहन रवाना हुए। हालांकि अधिकतर वाहन लेह की तरफ सब्जी, दूध और दैनिक उपभोग की वस्तुओं के ट्रक शामिल थे। अब धीरे-धीरे मनाली-लेह मार्ग पर फोर बाई फोर और ट्रकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। हालांकि लेह जाने के लिए पर्यटकों को अभी इंतजार करना होगा। पर्यटक वाहनों को अभी पटसेउ तक ही जाने दिया जा रहा है।

वहीं, बीआरओ भी हाईवे तीन को चौड़ा करने के लिए सड़क के किनारों से बर्फ हटाने में जुटा है। अब सबकी नजर 427 किलोमीटर सामरिक मार्ग पर यातायात सामान्य होने पर नजर टिकी है। लेह की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का यहां खोली पुलिस चौकी द्वारा पंजीकृत किया जा रहा है। वाहनों में क्या जा रहा और कितने लोग सफर कर रहे हैं सभी की डिटेल को पुलिस दर्ज कर रही है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि बुधवार को मनाली से लेह के लिए 75 वाहन रवाना हुए हैं। सभी की एंट्री दारचा में खोली पुलिस चौकी में की जा रही है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news