#दिल्ली में कड़कड़डूमा के होटल में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं*

fire broke out in karkardooma hotel in delhi 6 fire engines reached

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 दिसंबर 2022

 

पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित एक होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कड़कड़डूमा अदालत परिसर के पास स्थित इस होटल की तीसरी मंजिल पर रसोई में आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया और तुरंत ही दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

Share the news