
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 फरवरी 2023
शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता लेकिन कई बार बजट कम होने की वजह से लोग अपनी मनचाही चीजें खरीद नहीं पाते। ऐसी परेशानी अक्सर तब सामने आती है जब कोई बड़े मॉल या किसी बड़े शोरूम से खरीददारी करने गया हो। आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महज कुछ रुपयों में किलो के भाव से कपड़े मिल जाते हैं। महंगाई के इस दौर में भी इस बाजार मे बेहद सस्ते कपड़े मिल जाते हैं। यहां आपको जींस से लेकर सर्दियों तक की जैकेट्स, स्वेटर, टॉप, सूट और कई तरह के कपड़े भी बड़ी आसानी से मिल जाती हैं।देश की राजधानी दिल्ली में ये बाजार शिवाजी रोड पर स्थित है। यहां जाने के लिए आपको मेट्रो भी मिल जाएगी। इस बाजार के सबसे पास तीस हजारी और पूल बंगश मेट्रो स्टेशन हैं। मेट्रो से यहां तक आने के बाद आप पैदल ही बाजार तक जा सकते हैं।
इस बाजार में आप महज 12 रुपये किलो के हिसाब से भी कपड़े खरीद सकते हैं। कपड़े खरीदते समय आपको कई तरह की बातें भी सुनने को मिलेंगी। कोई दुकानदार कहता है कि ये कपड़े इंपोर्टेड हैं तो कोई कहता है इंडिया के ही हैं। बिजनेस के हिसाब से भी लोग यहां से कपड़े खरीद कर ले जाते हैं। इस बाजार मे आपको किलो के भाव मे कपड़े मिलते हैं। यहां 10 से 50 कपड़ों के बंडल आपको आसानी से मिल जाएंगे। कुछ कपड़ों के बंडल तो 1 किलो से 45 किलो तक के होते हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





