#दिवंगत श्याम सरण नेगी के परिजनों से मिले सीएम जयराम, ढांढस बंधाया*

#दिवंगत श्याम सरण नेगी के परिजनों से मिले सीएम जयराम, ढांढस बंधाया*

सीएम जयराम ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी  आज हमारे बीच में नहीं हैं। जब भी चुनाव होता था नेगी ने हमेशा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

श्याम सरण नेगी के परिजनों से मिले सीएम जयराम

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

8 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता दिवंगत श्याम सरण नेगी को श्रद्धांजलि देने किन्नौर के कल्पा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम जयराम ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी  आज हमारे बीच में नहीं हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। जब भी चुनाव होता था नेगी ने हमेशा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

बता दें देश के प्रथम मतदाता और चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर 105 वर्षीय किन्नौर के कल्पा निवासी श्याम सरण नेगी का बीते 5 नवंबर को निधन हो गया था। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। विधानसभा चुनाव के बीच तबीयत खराब होने के चलते दो दिन पूर्व (2 नवंबर) ही उन्होंने बैलेट पेपर से घर से ही अपने जीवन का 34वीं बार वोट डाला था। उस दौरान भी उन्होंने प्रदेश के हर मतदाता से अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करने की अपील की थी। चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी।

वोट देने के लिए भारी उत्साह था और ड्यूटी शौंगठोंग से मूरंग तक थी, जबकि मेरा वोट कल्पा में था। इसलिए, सुबह जल्दी वोट देकर ड्यूटी पर जाने की इजाजत मांगी और मतदान स्थल पर पहुंच गए। 6:15 बजे मतदान ड्यूटी पर पोलिंग पार्टी पहुंची। पोलिंग पार्टी से जल्दी मतदान करवाने का निवेदन किया। इस पर पोलिंग पार्टी ने रजिस्टर खोलकर उन्हें पर्ची दी। मतदान करते समय उनका नाम देश के पहले मतदाता के तौर पर दर्ज हुआ। वोट डालने के बाद अपनी ड्यूटी पर चले गए थे

Share the news