
दिव्यांगजनों के लिए व्यवसायिक, पंजीकरण, मूल्यांकन, परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर 21 अगस्त को
नेशनल केरियर सर्विस केन्द्र ऊना तथा उप रोज़गार कार्यालय बद्दी के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय व्यवसायिक पंजीकरण, मूल्यांकन, परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 21 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी नेशनल केरियर सर्विस केन्द्र के सहायक निदेशक रंजन चंकाकटी ने दी।
रंजन चंकाकटी ने कहा कि एक दिवसीय शिविर में दिव्यांजनों को व्यवसायिक प्रशिक्षण, रोज़गार, व्यवसायिक परामर्श सहित उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। यह शिविर मॉडल केरियर सेंटर, उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होगी व दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होगी, वह इस शिविर में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 82197-51802 पर सम्पर्क किया जा सकता है।





