दून के विधायक राम कुमार चौधरी को धमकी देने वाले व्यक्ति ने अदालत में जमानत के लिए लगाई अर्जी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 दिसंबर 2022

दून के विधायक राम कुमार चौधरी को धमकी देने वाले व्यक्ति ने अदालत में अंतरिम जमानत की अर्जी लगा लगाई है। वह कोर्ट के आदेश पर पुलिस को पूछताछ में सहयोग कर रहा है। वीरवार को उसकी अंतरिम जमानत पर सुनवाई होनी है। दून में भाजपा के प्रत्याशी के चुनाव हारने के बाद उनके रिश्तेदार मखनू माजरा निवासी योगराज ने अपने किसी अन्य रिश्तेदार से बातचीत में राम कुमार को धमकी दी। जिसका उसके रिश्तेदार ने वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर वॉयस रिकर्डिंग आने के बाद विधायक रामकुमार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

मामला दर्ज होते ही योगराज ने पहले ही नालागढ़ अदालत में अंतरिम जमानत के लिए याचिका लगा दी। जिस पर कोर्ट ने उसकी याचिका को यह कहते हुए स्वीकार किया कि वह पुलिस को छानबीन में सहयोग करेगा। योगराज ने पुलिस को बताया कि उसके पास कोई भी बंदूक नहीं है और न ही उसके पास कोई लाइसेंस है। चुनाव हारने के बाद नशे की हालत में उसने गांव के ही अपने परिचित युवक को फोन पर गुस्से में राम कुमार को लेकर भला बुरा कहा। जिसकी उसके रिश्तेदार ने रिकॉर्डिंग कर ली और उसे नीचा दिखाने के लिए वायरल भी कर दिया। मगर उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि अदालत उसकी अंतरिम याचिका पर वीरवार को सुनवाई करेगी। लेकिन वह पुलिस को छानबीन में सहयोग कर रहा है। पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट कोर्ट को पेश की है। कोर्ट के फैसला के अनुसार उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रिकॉर्ड की गई वॉयस के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news