
#दून भाजपा की बड़ी मुश्किलें, निचला मलपुर से 6 और ग्राम पंचायत कालुझिंडा के गांव कूड़ावाला के 30 राजपूत परिवारों के युवा भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस में शामिल।*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 अक्टूबर
दून भाजपा की बड़ी मुश्किलें, निचला मलपुर से 6 और ग्राम पंचायत कालुझिंडा के गांव कूड़ावाला के 30 राजपूत परिवारों के युवा भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस में शामिल।
बरोटीवाला (सोलन) दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज ग्राम पंचायत कालुझिंडा के गांव कूड़ावाला और निचला मलपुर का दौरा किया। जहां भाजपा समर्थित दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जिससे दून भाजपा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई। राम कुमार जब गांव कूड़ावाला में पहुंचे तो राजपूत बिरादरी के 30 परिवारों के युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ये वही परिवार थे जो पिछले काफी समय से भाजपा के साथ जुड़े हुए थे। सभी युवाओं ने राम कुमार को विश्वास दिलाया कि चुनावों में वह दिन रात मेहनत करके उनकी जीत यकीनी बनाएंगे। वहीं राम कुमार ने भी सभी युवकों को कहा की वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। वही आम आदमी पार्टी के दून से संघठन मंत्री रमेश मेहता ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, भूपेश मेहता संजू मेहता और रिंकू शर्मा मोजूद थे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





