दून में एक बजे तक पड़ गए थे आधे से ज्यादा वोट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जून 2024

More than half the votes were cast in Doon till 1 o'clock

दून विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 51.71 फीसदी वोट पड़ गए थे। वहीं नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में 48.24 फीसदी मतदान हुआ। नालागढ़ व बद्दी में भारी गर्मी के बावजूद भी लोगो में वोट को लेकर काफी उत्साह दिखा और एक बजे तक आधे वोट डाले चुके थे। सुबह 9:00 बजे तक नालागढ़ में 15.12 फीसदी वोटिंग रही। बद्दी में यहां से ज्यादा वोट पड़े। यहां पर 16.55 फीसदी मतदान हुआ। 11 बजे तक नालागढ़ में 31.90 फीसदी और बद्दी में 33.81 फीसदी मतदान हुआ।

दोपहर एक बजे तक नालागढ़ में मतदान 48़ 24 फीसदी वोट पड़ चुके थे। वहीं बद्दी में 51.70 फीसदी मतदान हो चुका था। नालागढ़ व बद्दी में युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी काफी संख्या में लोग मतदान करने के लिए आए है।भीषण गर्मी के चलते बीबीएन में दोपहर 1:00 बजे के बाद मतदान की रफ्तार धीमी हो गई। तापमान 40 से ऊपर होने से लोग कम बाहर निकले। दोपहर बाद तीन बजे तक नालागढ़ में 57.97 फीसदी मतदान हुआ। जबकि दून में 61.10 फीसदी मतदान हुआ। वहीं तीन बजे के बाद फिर से रफ्तार बढ़ने लगी।

Share the news