देवसदन कुल्लू में दशहरा उत्सव समिति की हुई जिला स्तरीय बैठक

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

16 सितंबर 2023

International kullu dussehra 2023 VIP Ticket price 500 rupees online booking

देवसदन कुल्लू में दशहरा उत्सव समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई। मुख्य संसदीय सचिव एवं दशहरा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर की अध्यक्षता में दशहरा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सुंदर ठाकुर ने बताया कि सीएम सुक्खू ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था जिसमें विश्व के सभी देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को दशहरा उत्सव में आने का निमंत्रण भेजा गया था।

18 देशों के राजदूत, राष्ट्र अध्यक्ष दशहरा में शामिल होने आ रहे हैं। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की टीम भी दशहरा उत्सव में पहुंचेगी। इसके अलावा विदेशों से आए सांस्कृतिक दलों का कार्निवाल होगा इसमें स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुल्लू दशहरा में कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीआईपी गैलरी बनेगी। कलाकेंद्र की कुल क्षमता की 10 प्रतिशत सीटें 500 रुपये के टिकट में दी जाएगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग होगी।

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

Share the news