
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
6 अक्टूबर 2022
#देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में भगवान रघुनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक साथ हुई एंट्री |*

देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में भगवान रघुनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक साथ एंट्री हुई। पालकी में सवार होकर भगवान रघुनाथ दोपहर बाद 3:10 बजे रथ मैदान पहुंचे। वहीं, उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला मुख्य देवसदन के पास पहुंचा। गाड़ी से उतरने के बाद मोदी दो मिनट खड़े होकर हाथ जोड़कर रघुनाथ की पालकी को निहारते रहे। इसके बाद हाथ हिलाते मंच की ओर बढ़े। रथ मैदान में उमड़ी भीड़ जयश्रीराम और हर-हर महादेव का उद्घोष करती रही।
भगवान रघुनाथ पुलिस के कड़े पहरे और होमगार्ड के बैंड के साथ रथ मैदान पहुंचे। दूसरे छोर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एसपीजी के कड़े पहरे के बीच पहुंचा। भगवान रघुनाथ के रथ मैदान पहुंचने पर रथ को सजाया गया। पुजारी ने विधिवत रूप से भगवान की पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक प्रक्रिया को प्रधानमंत्री मंच से निहारते रहे। रथयात्रा को लेकर मोदी मुख्यमंत्री से पल-पल की जानकारी लेते रहे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर अपनी सीट छोड़कर प्रधानमंत्री के पास आए और उन्हें रथयात्रा के बारे में अवगत करवाया। ढोल-नगाड़ों, नरसिंघों व करनाल की स्वरलहरियों के बीच सैकड़ों देवरथों को देखकर पीएम मोदी गदगद हो उठे।
जाते-जाते रुक गए मोदी के कदम
रघुनाथ की रथयात्रा के बीच मोदी करीब दस मिनट तक एक जगह पर खड़े रहे। रथमैदान से रथयात्रा गुजरने के बाद मोदी भी एसपीजी की कड़ी सुरक्षा के मंच से रवाना हुए। जब वह गाड़ी के पास पहुंचे तो दो कदम पीछे हटकर लोगों की तरफ मुड़ गए और हंसते-हंसते हुए सबको को बॉय-बॉय कर गाड़ी में बैठ गए।





