देव नारायण पहली बार पधारेंगे मंडी ,राज माधव राय के पास देंगे उपस्थिति

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

1 अक्तूबर 2024

मंडी जनपद में पहली मर्तबा उतरशाल के आराध्य व देव आदिब्रह्मा  के छोटे भाई देव नारायण मंडी पधार रहे है। यह पहला मौका है जब देव नारायण व राजमाधव का अद्भुत मिलन होने जा रहा है। बता दें कि देव नारायण माता जग जननी के बुलावे पर मंडी आ रहे है और सबसे पहले देव नारायण राजमाधव राय में शीश नवाएगें और फिर पुरानी मंडी मे स्थित माता जग जननी के दरबार में हाज़री भरेंगे।देव नारायण के आगमन को लेकर छोटी काशी के लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

बता दें कि यह देवता इतिहास में पहली मर्तबा मंडी जनपद में आ रहे। सैंकड़ों देवलुओं के साथ देव श्री नारायण 3 अक्टूबर को मंडी जनपद में पहुंचेंगे। देवता अपने मन्दिर से 3 oct को सुबह 8 बजे निकलेगे और छोटी काशी मंडी मै 3 या 4 बजे के करीब पहुंचेगे देव नारायण जी का मुल स्थान उतरशाल घाटी के टिहरी गॉव मै है और देव नारायण आदि ब्रह्मा के छोटे भाई माने जाते है और देव श्री नारायण एक मात्र उतरशाल घाटी के मुल स्थायी देवते है जो अपनी जगह पर ही प्रकट हुए है।

Share the news