
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 सितंबर 2023
देशभर की अगर बात करें तो बेरोजगारी थमने का नाम नहीं ले रही है। युवा डिग्रियां लेने के बाद भी बेरोजगार बैठे हैं। इसी को देखते हुए सोलन के ठोडो ग्राउंड में रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमें काफी युवाओं को रोजगार मिला बेरोजगारी को मध्य नजर रखते हुए देश की बात फाउंडेशन द्वारा रोजगार संसद का भी आयोजन किया गया यह आयोजन रविवार को सोलन के जिला परिषद भवन में किया गया।
रोजगार संसद का आयोजन अभी तक 20 से ज्यादा जिलों में किया जा चुका है और रोजगार को लेकर कोई भी नीति सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है जिस कारण युवा बेरोजगार बैठे हैं इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए देश की बात फाउंडेशन के सेंट्रल ऑर्गेनाइजर रणधीर मल्होत्रा ने बताया कि आज रोजगार संसद का आयोजन सोलन में किया गया और वह 200 से ज्यादा जिलों में रोजगार संसद का आयोजन कर चुके हैं साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि रोजगार को लेकर भी कानून बनाया जाए जिससे कि युवा बेरोजगार ना रहे और युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कार्य दिया जाए और अच्छा वेतन मिल सके उन्होंने सरकार से मांग की है कि रोजगार को लेकर कोई नीति बनाई जाए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





