दो गुटों में बंटी कांग्रेस के लिए गले की फांस बना नगर निगम चुनाव

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 दिसंबर 2023

सोलन के सर्किट हाउस में डिनर डिप्लोमेशी में आए तीन मंत्री विक्रमादित्य सिंह लोकनिर्माण मंत्री, हर्षवर्धन चौहान उद्योग मंत्री, कर्नल धनीराम शांडिल पंहुचे। कांग्रेस के 9 पार्षद भी मौजूद रहे परंतु तीन घटे चली मीटिंग से कोई निष्कर्ष नहीं निकला अंतिम तक मनाते रहे मंत्री परंतु कोई मानने को तैयार नहीं कांग्रेस के पास नगर निगम बनाने के लिए पूर्ण बहुमत है 17 पार्षदों में से 9 कांग्रेस के हैं जबकी 7 भाजपा और एक निर्दलीय और विधायक का मत अधिकार मिलने से एक वोट और बढ़ गया इसके बावजूद भी कांग्रेस की गुटबाजी हावी रही।

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा आज 11 बजे होगी प्रत्याशियों की घोषणा होगी। मेयर डिप्टी मेयर को लेकर मँथन किया गया इसकी चर्चा के बारे में मुख्यमंत्री एवम् प्रदेशाध्यक्ष को जानकारी दे दी गई है भाजपा ने पहले ही रणनीति तैयार कर ली है वहीं भाजपा ने भी अपने मेयर एवम् डिप्टी मेयर के दावेदार तय कर दिए है भाजपा का दावा है की कांग्रेस के कुछ पार्षद हमारे संपर्क में है उन्ही के ही दम पर वे अपने प्रत्याशी उतारेगी देर रात कांग्रेस के दोनो धड़ों को मनाने की मीटिंग के दौरान एक धड़े ने मंत्रियों को यह तक कह दिया कि अगर हमारी बात नहीं मानी तो हम भाजपा को समर्थन देंगे इससे कांग्रेस पार्टी में डर का माहौल बना हुआ है।

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news