दो दिन धीमा पड़ेगा मानसून, 21 अगस्त से फिर भारी बारिश का अलर्ट

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून का रूख लगातार बदलता जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बरसात की रफतार धीमी पड़ने की बात कही है लेकिन रविवार के लिए भी दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया। वहीं सोमवार को भी यलो अलर्ट कुछ जिलों में दिया गया है। दो दिनों तक प्रदेश में कुछ राहत की बात मौसम विभाग कर रहा है परंतु 21 के बाद फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और चंबा में कई स्थानों पर रविवार को भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र की मानें तो चंबा व कांगड़ा में सोमवार को भी भारी बारिश होगी। दो जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 19 व 20 अगस्त को बारिश की रफतार धीमी पड़ने का पूर्वानुमान दिया गया है, मगर इसके बाद यानि 21 अगस्त से फिर से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे अगस्त माह के आखिरी दिनों के दौरान भी लोगों को भारी बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रदेश के चंबा, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी व जिला शिमला के कई स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश आंकी गई है। कांगड़ा व नाहन में मूसलाधार बारिश हुई है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 110.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा नाहन में 108.2, पांवटा साहिब में 69.8, धौलाकुंआ में 67.0, भुंतर में 63.3, जिला शिमला के सराहन में 35.5 और मंडी में 26.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। तेज बारिश होने के चलते राज्य के विभिन्न स्थानों पर अभी भी भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही है। वहीं नदी-नालों में भी जलस्तर खतरे के निशान पर चल रहा है।

प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व चंबा में कई स्थानों पर रविवार को भी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि राज्य के उक्त जिलों को छोडक़र शेष जिलों में हल्की बारिश हुई है। मगर लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में जगह जगह पर नुकसान हो रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आंकी गई है। अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट आने से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिन के समय भी लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।

राज्य के चंबा व कांगड़ा में सोमवार को भी भारी बारिश होगी। इन दो जिलों के लिए केन्द्र ने येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 19 व 20 अगस्त को प्रदेश में मॉनसून के धीमे रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं दिया गया है जबकि 21 से 23 अगस्त के बीच फिर से भारी बारिश होने का यलो अलर्ट है।

Share the news