
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 मार्च 2023
नगर पंचायत दौलतपुर चौक में बुधवार को आरटीओ राकेश कौशल सहित शिमला की टीम ने क्षेत्र में लगने वाले इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ इन स्थलों का दौरा भी किया।इस अवसर पर आरटीओ राकेश कौशल ने बताया कि गोकुल नगर भंजाल, दौलतपुर-मुबारिकपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप और दौलतपुर चौक बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
इस दौरान चार्जिंग स्टेशन पर बिजली के इंतजाम, कितना लोड पड़ेगा, लोक निर्माण विभाग की उपलब्धता और अन्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा अधिकारियों के साथ की गई है। उन्होंने बताया कि दौलतपुर चौक में बसों और छोटे वाहनों के लिए बड़ा चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा।
इससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसें भी चार्ज हो सकेंगी। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए हरित क्रांति चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की बात कही है। बजट में भी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की है। यह टीम चार्जिंग स्टेशनों का दौरा करने के बाद रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी। इस मौके पर नगर पंचायत दौलतपुर चौक के सचिव रमेश कुमार, जेई प्रमोद ठाकुर, रजनीश धीमान, एसडीओ बिजली बोर्ड संजीव कुमार अन्य मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





