
#धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, गहने-बर्तन की लोगों ने की जमकर खरीदारी*
दुकानदारों का कहना है कि कोविड के बाद पहली बार बाजार में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तांबा, पीतल, कांसा और स्टील की बर्तनों की जोरदार खरीदारी चल रही है। 1890 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के डिनर सेट बाजार में उपलब्ध हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 अक्टूबर 2022
धनतेरस इस बार दो दिन है। शनिवार शाम 6.02 बजे इसकी शुरुआत के साथ बाजार गुलजार हो गए। शनिवार होने के बावजूद बर्तन की दुकानों पर ठीकठाक भीड़ दिखी, वहीं ज्वेलरी शोरूमों के बाहर सुबह से कतार लगी रही। ऑटोमोबाइल सेक्टर में शनिवार के चलते मामला थोड़ा फीका रहा। ज्यादातर लोगों ने रविवार के लिए स्लॉट बुक कराए हैं।
दो दिन का धनतेरस व्यापारियों के लिए दीपावली पर बोनस जैसा है। पहले दिन शनिवार को गहने और बर्तन की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। सेक्टर-34 स्थित शाम ज्वेलर्स के मालिक गगन खुराना ने बताया कि इस बार पिछले साल से दोगुना व्यापार हुआ है। चंडीगढ़ से सटे प्रदेशों से भी लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। सेक्टर-22 स्थित पीपी ज्वेलर्स के मालिक विकास गर्ग ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही ग्राहकों की अच्छीखासी भीड़ आनी शुरू हो गई थी। पिछले साल की अपेक्षा इस बार लोगों में उत्साह अधिक है। रविवार को और अधिक कारोबार का अनुमान है।
1890 रुपये से एक लाख रुपये तक का डिनर सेट
दुकानदारों का कहना है कि कोविड के बाद पहली बार बाजार में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तांबा, पीतल, कांसा और स्टील की बर्तनों की जोरदार खरीदारी चल रही है। 1890 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के डिनर सेट बाजार में उपलब्ध हैं।








