#धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, गहने-बर्तन की लोगों ने की जमकर खरीदारी*

#धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, गहने-बर्तन की लोगों ने की जमकर खरीदारी*

दुकानदारों का कहना है कि कोविड के बाद पहली बार बाजार में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तांबा, पीतल, कांसा और स्टील की बर्तनों की जोरदार खरीदारी चल रही है। 1890 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के डिनर सेट बाजार में उपलब्ध हैं।

धनतेरस 2022

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 23 अक्टूबर 2022

धनतेरस इस बार दो दिन है। शनिवार शाम 6.02 बजे इसकी शुरुआत के साथ बाजार गुलजार हो गए। शनिवार होने के बावजूद बर्तन की दुकानों पर ठीकठाक भीड़ दिखी, वहीं ज्वेलरी शोरूमों के बाहर सुबह से कतार लगी रही। ऑटोमोबाइल सेक्टर में शनिवार के चलते मामला थोड़ा फीका रहा। ज्यादातर लोगों ने रविवार के लिए स्लॉट बुक कराए हैं।

दो दिन का धनतेरस व्यापारियों के लिए दीपावली पर बोनस जैसा है। पहले दिन शनिवार को गहने और बर्तन की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। सेक्टर-34 स्थित शाम ज्वेलर्स के मालिक गगन खुराना ने बताया कि इस बार पिछले साल से दोगुना व्यापार हुआ है। चंडीगढ़ से सटे प्रदेशों से भी लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। सेक्टर-22 स्थित पीपी ज्वेलर्स के मालिक विकास गर्ग ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही ग्राहकों की अच्छीखासी भीड़ आनी शुरू हो गई थी। पिछले साल की अपेक्षा इस बार लोगों में उत्साह अधिक है। रविवार को और अधिक कारोबार का अनुमान है।

1890 रुपये से एक लाख रुपये तक का डिनर सेट
दुकानदारों का कहना है कि कोविड के बाद पहली बार बाजार में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तांबा, पीतल, कांसा और स्टील की बर्तनों की जोरदार खरीदारी चल रही है। 1890 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के डिनर सेट बाजार में उपलब्ध हैं। 

धनतेरस 2022
छह पीस के सेट वाला 24 कैरेट सोने की कोटिंग की कप प्लेट की कीमत 11335 रुपये है। वहीं, गैस चूल्हे की कीमत चार हजार से लेकर 40 हजार तक है। 24 कैरेट सोने की कोटिंग वाला स्टील का डिनर सेट एक लाख 10 हजार का है। स्टील के बर्तन में सोने की कोटिंग की हुई 64 पीस का डिनर सेट एक लाख 10 हजार रुपये का है। जूसर भी चार हजार से लेकर 20 हजार तक की कीमत के हैं। नॉन स्टिक कड़ाही 1200 से लेकर 2 हजार है।

पीतल के बर्तनों के भाव

  • डिनर सेट- 15000 से 29800 रुपये
  • कुकर – 3500 रुपये (पांच लीटर)
  • परात -1500 रुपये (हैवी क्वालिटी की)
  • जग – 1050 रुपये
  • कटोरी – 250 रुपये
  • चम्मच- 50 रुपये से लेकर 90 रुपये
  • थाली – 320 रुपये से लेकर 890 रुपये
  • लोटा -100 रुपये से लेकर 220 रुपये
स्टील के बर्तनों के भाव
  • डिनर सेट- 2290 से 10000 रुपये
  • जग – 150 रुपये
  • चम्मच – 90 रुपये (छह पीस)
  • ग्लास -100 रुपये
  • थाली 100 से लेकर 400 रुपये तक
  • लोटा 100 रुपये
  • कड़ाही प्रीमियम 2200 रुपये
  • कड़ाही साधारण 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक
  • कुकर 1800 से लेकर 4410 रुपये (डेढ़ से 10 लीटर तक )

खरीदारी करने उमड़े लोग।
  • जग 530 रुपये से लेकर 640 रुपये
  • कटोरी 120 रुपये से लेकर 160 रुपये
  • थाली 650 रुपये
  • प्लेट 500 रुपये
  • कांसा का बर्तन
  • डिनर सेट 50000 रुपये
  • कटोरी 480 रुपये से 580 रुपये
  • चम्मच 180 रुपये से 200
  • गिलास 480 रुपये से 500 रुपये
  • थाली 900 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मार्केट में लोगों की भीड़ और खरीदारी अधिक है। इस बार करीब 25 प्रतिशत अधिक कारोबार है। लोग केवल सामान देख ही नहीं रहे हैं बल्कि खरीद भी रहे हैं। जो लोग पैक कराना चाहते हैं उनका सामान मुफ्त में पैक किया जा रहा है।

इस बार धनतेरस में बाजार का मूड ठीक है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में रौनक पिछली बार से अधिक है। ग्राहक और दुकानदार दोनों खुश हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news