धमकी भरी ईमेल के बाद पुलिस मुख्यालय ने आईबी और एनआईए से साधा संपर्क, जानें पूरा मामला

शिमला में प्रदेश के मुख्य सचिव के दफ्तर और उपायुक्त कार्यालय मंडी को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय एजेंसी को पत्र लिखा है। इसमें आईबी और एनआईए से सहयोग मांगा गया है। मुख्य सचिव को यह धमकी तहव्वुर राणा के नाम से ईमेल के माध्यम से भेजी गई है। प्रदेश सरकार यह पता लगा रही है कि इसके पीछे कोई और तो नहीं है। मामले का पता लगाने के लिए हिमाचल से सीआईडी की एक टीम बाहर भेजी गई है। हालांकि, इस तरह की धमकियां अन्य राज्यों के नेताओं को भी दी गई हैं। इस मेल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। हिमाचल की सीआईडी इस मामले को देख रही है। पुलिस मुख्यालय लगातार सीआईडी से इस मामले को लेकर अपडेट ले रहा है।जिला मंडी के उपायुक्त कार्यालय के बाद मुख्य सचिव को धमकी भरा ईमेल आने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

सचिवालय में चौकसी बढ़ाई गई है। प्रवेश द्वार पर लोगों को जांच के बाद ही सचिवालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है। बाहरी राज्यों के साथ लगते हिमाचल के बार्डर एरिया पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी दी है। आने जाने वालों पर सीआईडी पूरी नजर बनाए हुए है। गाड़ियों की चेकिंग के बाद ही लोगों को हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों से इस मामले को लेकर संपर्क किया गया है। हिमाचल की सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही सच्चाई लोगों के सामने आएगी। हिमाचल पुलिस अलर्ट पर है।

Share the news