
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 जनवरी 2023
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर धर्मपुर बाजार में सोलन से परवाणू की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि चौक से पहले ही वाहनों की गति धीमी हो जाए। पुलिस को इन बैरिकेड लगाने से वाहनों की तेज गति को रोकने में कुछ हद तक सफलता मिली है। लेकिन वाहन चालक रात के समय इन बैरिकेड को हटा देते हैं। ऐसे में सुबह लोगों को परेशानी आती है। इसके बाद धर्मपुर के पड़ाव और सुक्की जोहड़ी में भी पुलिस की ओर से बैरिकेड लगाए जाएंगे।
परवाणू से सोलन तक सड़क के फोरलेन में तब्दील होने के बाद धर्मपुर में ओवर स्पीड वाहनों के चलने से चौक पर दुर्घटनाओं के काफी मामले आ रहे थे। जिसे देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से धर्मपुर बाजार से पहले येलो लाइन लगाई गई थी। इस येलो लाइन के बाद भी दुर्घटनाएं नहीं रुक रही थी। वहीं सड़क पार करने वाले लोगों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ती थी। इसे देखते हुए पहले चरण में धर्मपुर बाजार में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं। लेकिन इसका असर बड़े वाहनों पर ही पड़ा है। छोटे वाहन अभी भी उसी गति से चौक से निकल रहे हैं। लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो इसे देखते हुए कई बार पूर्व पंचायत ने भी स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की थी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





