
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में अब हर महीने में तीन दिन रक्तदाता रात आठ बजे तक रक्तदान कर सकेंगे। इसके लिए हर माह की 1, 10 और 20 तारीख को ब्लड बैंक इन रक्तदाताओं के लिए रात आठ बजे तक खुला रहेगा। जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारी और पढ़ने-लिखने वाला युवा वर्ग रक्तदाता अपना रक्तदान नहीं कर पाता था। ऐसे में कांगड़ा सेवियर संस्था की ओर से अस्पताल प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था, कि इन रक्तदाताओं के लिए अस्पताल में रक्तदान सुविधा को कोई कदम उठाया जाए।
इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि अब हर माह की 1, 10 और 20 तारीख को अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदाता रात आठ बजे तक रक्तदान कर सकेंगे। वहीं इससे अस्पताल में खून के जरूरतमंद मरीजों को भी लाभ होगा। इसको लेकर कांगड़ा सेवियर संस्था के प्रधान वीरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष तरुण धीमान और अन्य सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है।
धर्मशाला अस्पताल में पहले दिन सात लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान दो यूनिट ए पॉजिटिव, तीन यूनिट ओ पॉजिटिव और तीन यूनिट बी पॉजिटिव रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वालों में विनोद, रमेश, वरुण, सिद्धार्थ, विवेक, भरतभूषण, सचिन और तरुण शामिल रहे।





