
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
21 फरवरी 2023
कांगड़ा के पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने इक्कू पुल के पास नाके के दौरान एक कार से 769 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि धर्मशाला पुलिस ने धर्मशाला-पालमपुर सड़क पर इक्कू पुल से 200 मीटर पीछे विद्युत उपखंड स्टेशन के पास नाका लगाया था। एक कार को पुलिस ने रोका व तलाशी लेने पर 769 ग्राम चरस बरामद हुई। कार में महेश कुमार निवासी सिद्वबाड़ी तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा, अनु व कशीश निवासी वलोग्लाड़ डाकघर सुंदरलाहड़ तहसील खुंडियां सवार थे।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





