धर्मशाला में इस बार प्रैक्टिस एरिया में ही अभ्यास कर सकेंगी टीमें

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

ICC ODI World Cup: This time in Dharamshala, teams will be able to practice only in the practice area

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार आईसीसी वनडे विश्वकप के दौरान टीमें मैदान नहीं, प्रैक्टिस एरिया में ही अभ्यास करेंगी। प्रैक्टिस एरिया में डे-नाइट अभ्यास के लिए एचपीसीए की ओर फ्लड लाइटें लगाई जा रही हैं। मैचों से पहले लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। विश्व कप मैचों के दौरान अब टीमें प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइट में देर रात तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर पाएंगी। उन्हें अब मैदान की फ्लड लाइटों में अभ्यास करने की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया में ऐसी व्यवस्था न होने के चलते टीमों को मैदान के एक कोने में लाइटों के बीच अभ्यास करना पड़ता था। इससे मैदान में किए जाने वाले कार्य भी प्रभावित होते थे और टीमों के मैदान में पहुंचने पर भी अन्य काम बंद करने पड़ते थे।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अक्तूबर में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के पांच मैच खेले जाने हैं। पहला मैच सात अक्तूबर और अंतिम मुकाबला 28 अक्तूबर को खेला जाएगा। पहले मैच के लिए बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें पांच अक्तूबर को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। दोनों टीमें 6 अक्तूबर को स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया में सुबह और शाम के सत्र में अभ्यास करेंगी। जल्द ही आईसीसी की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।  एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइट लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। मैचों से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अब टीमें मैदान की बजाए प्रैक्टिस एरिया में देर शाम तक लाइटों के बीच अभ्यास कर सकेगी। पहले मैदान में टीमों के लिए अभ्यास की व्यवस्था की जाती थी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news