
धौलाधार की पहाड़ियों से घिरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार से आईपीएल का रोमांच शुरू हो रहा है। धर्मशाला को आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी मिली है। मुल्लांपुर के बाद दूसरा होम ग्राउंड होने के नाते किंग्स के यहां तीन मैच होंगे। पहला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से है। उसके बाद 8 मई को दिल्ली, 11 को मुंबई इंडियंस से मुकाबला है। हालांकि, रविवार के मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग की ओर से 4 मई को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और छठे नंबर पर ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच काफी अहम है। 22,000 क्षमता के धर्मशाला स्टेडियम में दर्शक शाम 4:30 बजे से प्रवेश कर सकेंगे। खाने-पीने की चीजें अंदर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मैच से एक दिन पहले भी शनिवार को स्टेडियम के सात स्टैंडों के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री जारी रही। सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस-होमगार्ड के करीब 1,200 जवान तैनात रहेंगे। ड्रोन से भी नजर रहेगी





