
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
24 अप्रैल 2024

मंगलवार को शाम को अन्य टिकटों के स्टैंडों की बिक्री शुरू नहीं हुई है। इससे पहले अन्य स्टैंड के टिकट सोल्ड आउट हो गए। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी असमंजस में दिखे कि धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के टिकट ऑनलाइन मिलेंगे या फिर नहीं। इस बार आईपीएल मैचों में क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने के लिए टिकटों के अधिक दाम चुकाने होंगे।
सबसे महंगा टिकट 30 हजार रुपये का
इस बार पेटीएम इंसाइडर पर सबसे सस्ता टिकट 1500 और 2000 रुपये का दिख रहा है, लेकिन वह भी सोल्ड आउट दिखा रहा है, जबकि पिछले वर्ष हुए मैचों में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये का था। इस बार 1500 रुपये से टिकटों के दाम शुरू हो रहे है। वहीं, सबसे महंगा टिकट 30 हजार रुपये का होगा। पंजाब किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी की ओर से नौ मई को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के बीच होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है।
क्या बोले एचपीसीए के सचिव
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल मैचों में टिकटों के दाम तय करना और उन्हें ऑनलाइन बेचने को अधिकारी केवल फ्रेंचाइजी का होता है। एचपीसीए का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है। धर्मशाला में होने वालों मैचों में क्रिकेट प्रेमियों में खास उत्साह रहता है। स्टेडियम में मैचों की तैयारियां जोरों पर चल रही है।





