
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 नवम्बर 2023

धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 40 से अधिक देशों की 92 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। 4 से 7 नवंबर तक धर्मशाला में फेस्टिवल होगा। फेस्टिवल में वरुण ग्रोवर की पहली फीचर ऑल इंडिया रैंक, ओपनिंग नाइट, देवाशीष मखीजा की जोरम क्लोजिंग नाइट फिल्म दिखाई जाएगी। प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता रंजीत और अकादमी पुरस्कार विजेता निर्माता गुनीत मोंगा आकर्षक चर्चाओं और मास्टर क्लास का नेतृत्व करेंगे, जो उपस्थित लोगों को सिनेमा की दुनिया में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगे।
उत्सव में क्रिश्चियन पेटजोल्ड की ओर से अफायर, मकबुल मुबारक की आत्मकथा, मरियम टौजानी की ओर से द ब्लू काफ्तान, बिली लूथर की ओर से फ्राईब्रेड फेस एंड मी, होंग सांगसू की ओर से हमारे दिन में, थिएन एनफाम की ओर से इनसाइड द येलो कोकून शेल, वारविक थॉर्नटन की ओर से द न्यू ब्वाय, प्रसन्ना विथानगे की ओर से स्वर्ग, विम वेंडर्स की ओर से परफेक्ट डेज, इसाबेल हर्गुएरा की ओर से सुल्ताना का सपना, अलीरेजा खातमी और अली असगरी की ओर से स्थलीय छंद, हाउमन सेयेदी की ओर से तृतीय विश्व युद्ध, अस्मा एल मौदिर की ओर से द मदर ऑफ ऑल लाइज, एमिल लैंगबैल और लुकाज कोनोपा की ओर से थिएटर ऑफ वायलेंस प्रदर्शित होंगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





