धर्मशाला से विधानसभा चुनाव लड़े राकेश चौधरी ने दिया भाजपा से इस्तीफा

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

28 मार्च 2024

Rakesh Chaudhary resigns from BJP, says he betrayed workers by giving ticket to Congress rebel

सुधीर शर्मा को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से उपचुनाव के लिए उतारने का विरोध शुरू हो गया है। 2022 में भाजपा के टिकट पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले राकेश चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बुधवार शाम को योल में भाजपा मंडल कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ राकेश ने त्यागपत्र देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि इस्तीफा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें विश्वास में लिए बिना सुधीर को टिकट देकर उनसे व पार्टी कार्यकर्ताओं से धोखा किया है।

चौधरी ने कहा कि जब धर्मशाला विस क्षेत्र में भाजपा में आपसी फूट चरम पर थी, तब उन्होंने इस सीट से सुधीर के खिलाफ चुनाव लड़ा। अब उन्हें मक्खी की तरह निकाल दिया। राकेश ने कहा कि कांग्रेस भी उनके संपर्क में है, अगर टिकट मिलता है तो कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे और नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। राकेश ने भाजपा की सदस्यता के अलावा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया।

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

Share the news