
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 अप्रैल 2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों में इस बार दर्शकों की संख्या कम रहेगी। इस बार एक समय में 19 हजार दर्शक की मैच देख पाएंगे। मैच में फ्रेंचाइजी की ओर बनाए जाने वाले स्टार लाइव शो का स्टेज और अन्य बॉक्स के चलते स्टैंडों में जगह कम हो जाएगी। इसके चलते इस बार दो से ढाई हजार दर्शक स्टेडियम नहीं जा पाएंगे। फ्रेंचाइजी की ओर दोनों मैचों के 19-19 हजार टिकट ही सेल आउट किए जाएंगे।

वर्तमान में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 हजार के करीब दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है। जबकि आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में लाइव शो और फैंस के लिए स्टेज भी तैयार करेगी। स्टैंड में ही स्टेज बनेगा और इससे स्टैंड में दर्शकों के लिए बैठने की जगह भी रूकेगी। इसके साथ हर स्टैंड में फ्रैंचाइजी की ओर होर्डिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। स्टैंड में कई कुर्सियों की जगह पर स्टेज और बॉक्स लगाए जाएंगे। धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टैंडों में लाइव शो और बॉक्स की व्यवस्था नहीं होती है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





