धर्म की राजनीति करती है भाजपा, यहां नहीं चलेगा हिंदू कार्ड : विक्रमादित्य सिंह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 दिसंबर 2023

Himachal Congress Chief Pratibha Singh statement on BJP Hindu Card

प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को लेकर हो रहे कार्यक्रम को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय शिमला में रणनीति बनाई गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सीएम तेलंगाना गए हैं, मुझे फोन कर मीटिंग में सरकार की ओर से जाने को कहा। उन्होंने कहा कि संगठन से ही सरकार को सही फीडबैक मिलता है।

लोकसभा चुनाव जीतना है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पार्टी अध्यक्ष चिंतन मीटिंग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार न तो विकास कार्यों में हिमाचल का सहयोग कर रही है और न ही आपदा के समय प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कोई मदद की। प्रदेश सरकार अब अपने स्तर पर ही आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में जुटी है। उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रतिभा ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से विचलित होने की जरूरत नहीं है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news