धुआं धुआं हुआ सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन जानिए आखिर कैसे

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 जनवरी 2024

यूं तो सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में लोग अपना इलाज करवाने आते है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है को सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन अब नशे का अड्डा बन चुका है। एक ओर जहां सोलन के अस्पताल में नशे का बोर्ड लगाया गया है कि नशा करना सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में ही जगह-जगह पर बीड़ी के टोटे मिले। कुछ स्थान तो ऐसे भी है जहां पर दीवारों के अंदर ही बीड़ी के टोटे फेके गए हैं।

तो वही सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के शौचालय के गलियों में शराब की बोतले मिली जिससे यह प्रतीत होता है कि सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में दवाइयां से ज्यादा नशीले पदार्थ मौजूद है। वही अगर बात करे तो गुलकोस की बॉटल भी क्षेत्रीय अस्पताल के समीप फैंकी गई है जिसमे सुइयां भी लगी हुई दिखाई दी सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नशा आखिर कौन कर रहा है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news