
#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*
19 सितंबर 2023
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी सांसद आज प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही आज से संसद की नई इमारत में सारे काम-काज शुरू हो जाएंगे. दोपहर 1:15 बजे लोकसभा जबकि 2:15 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी. संसद भवन की नई इमारत में शुरूआत को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. बता दें, कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था इसमें की गई है।
10 सितंबर 2020 को पीएम ने रखी थी आधारशिला
नए संसद भवन तीन साल से भी कम समय में बनकर तैयार हो गया है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को रखी थी. वहीं पीएम ने इसी साल के मई महीने में नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.
अत्याधुनिक तकनीकों से तैयार है इमारत, बैठ सकते है इतने सदस्य
संसद भवन की चार मंजिला ये नई इमारत त्रिकोणीय आकार में 64,500 वर्ग मीटर में फैली हुई है. अगर क्षेत्र की दृष्टि से देखा जाए तो यह पुराने संसद भवन से करीब 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. नई इमारत को कई अत्याधुनिक तकनीकों से तैयार किया गया है. इस भवन पर भूकंप जैसी प्रकृति आपदा का भी तनिक असर नहीं होगा. बता दें, संसद की नई विशाल इमारत के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ पाएंगे. इसके अलावे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होने की स्थिति में कुल 1280 सदस्य लोकसभा कक्ष में एक साथ बैठ सकते हैं.
971 करोड़ रुपये का था प्रोजेक्ट, बाद में बढ़ी निर्माण की लागत
जब नए संसद भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी, तो उस वक्त इस प्रोजेक्ट को Tata Projects को दिया गया था वहीं इसके निर्माण में आने वाली अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये तय की गई थी. नए संसद भवन की इमारत का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स ने काफी तेजी से शुरू की थी लेकिन इसी बीच इसकी लागत में 200 करोड़ रुपये और बढ़ने की जानकारी निर्माण कार्य के शुरू होने के दो साल बाद जनवरी 2022 में साझा की गई. स्टील और अन्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कार्यों ने इसका बजट बढ़ाने का काम किया. इसमें मॉर्डन ऑडियो-वीडियो विजुअल सिस्टम, सांसदों की टेबल पर टैबलेट जैसी चीजों ने खर्च में बढ़ोतरी में बड़ा रोल निभाया.
सूत्रों के अनुसार, 200 करोड़ की वृद्धि के बाद CPWD (सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट) ने संसद भवन का बजट 1200 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद भी जताई थी. वहीं करीब 1200 करोड़ रुपये की संसद भवन की नई इमारत अब अपने काम को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार है इसके साथ ही नई इमारत में आज यानी कि 19 सितंबर 2023 से संसद की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*





