
खबर अभी अभी बिलासपुर (नवीन राठौर)
05 अप्रैल,24
हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ता रहा है और प्रदेश को शिक्षा हब बनाने में कईं सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं. इन्ही नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार है मिनर्वा सीनियर सेकंडरी स्कूल घुमारवीं. बीते 20 वर्षों से अधिक समय से अपनी बेहतरीन शिक्षा पद्धति के आधार पर कईं छात्रों को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने वाले मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं में नए सत्र को लेकर प्रवेश परीक्षाओं का अलग अलग चरणों में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अभ्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग ले रहें हैं. जहां 24 मार्च व 31 मार्च को दो चरणों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्रदेशभर से 1300 से अधिक अभ्यार्थियों ने भाग लिया था तो वहीं 450 अभ्यार्थियों का नए सत्र के लिए स्कूल प्रबंधन ने चयन किया है. वहीं बुधवार 03 अप्रैल को मिर्नवा स्कूल में तीसरे चरण में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें अभ्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है.
“प्रधानाचार्य परवेश चंदेल जानकारी देते हुए”.
वहीं नए सत्र के लिए चयनित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र 06 अप्रैल तक एडमिशन जरूर ले लें ताकि किसी क्लास में वेकैंसी रहने पर 08 अप्रैल को अंतिम चरण प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सके. साथ ही उन्होंने नए सेशन को लेकर जानकारी देते हुए स्कूल में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं.
“मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं में नए शत्र को लेकर परीक्षाएं देते बच्चे”





