नगरोटा बगवां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडी ढोलरां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 मार्च 2023

नगरोटा बगवां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंडी ढोलरां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया। समारोह में पंचायत प्रधान मधुसूदन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने और प्रधानाचार्य विलक्षण कुमार ने मेधावियों को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर बच्चों ने लोक संस्कृति और देशभक्ति से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करके खूब रंग जमाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अलीशा, पारुल, साक्षी, साइना, कीर्ति, सुहानी, शैलजा, शगुन, रजनी, शालिनी, सरिशा, महक, खुशी, वंशिका तथा कंचन आदि ने प्रतिभागिता दर्शाई। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले बच्चों में कक्षा छठी से गौरव, अक्षरा व शगुन, सातवीं से सुनिधि, सौरव व सुहानी, आठवीं से नीलाक्षी, तमन्ना व साहिल, नवमी से पलक, सरीशा व पल्लवी, दसवीं से शैलजा, शगुन व कुणाल, जमा एक से साइना, कीर्ति व अनिकेत तथा जमा दो से बनिता, अंकिता व काजल शामिल रहे। इस मौके पर जुल्फी राम शर्मा, विद्यालय स्टाफ से देशराज, तिलकराज, नवीन दत्त, किरण, सुरजीत, मनमोहन, अंजू बाला, आरती बाला, अर्पणा और गेरतानंद तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news