
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
23 फरवरी 2023
कांगड़ा के पंचायत नगरोटा सूरियां के वार्ड दो के निवासी बाबू राम मन्हास के घर और दुकान से चोर करीब पांच लाख का सोना और नकदी उड़ा ले गए। बाबूराम मन्हास अपने घर के साथ ही गहनों की दुकान करते हैं। बाबूराम ने बताया कि पांच फरवरी को अपने पैतृक घर बडूखर गए थे और मंगलवार शाम को ही नगरोटा सूरियां स्थित अपने घर पहुंचे। बाबूराम का कहना है कि जैसे ही घर पहुंचे तो एक कमरे का ताला टूटा पाया। दरवाजा खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान की तिजोरी की चाबियां भी गायब थीं। उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी और प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जवाली के डीएसपी मनोज धीमान भी मौके पर पहुंचे। दुकानदार ने बताया कि तिजोरी से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी, दो लाख की सोने के गहने और 30 हजार रुपये की चांदी चोरी हुई है। डीएसपी जवाली मनोज धीमान ने कहा कि धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





