नगर निगम और सोलन के व्यापारियों में जारी है चूहे बिल्ली का खेल, अतिक्रमण से बाज नही आ रहे सोलन के व्यापारी

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

1 अप्रैल 2023

नगर निगम सोलन के कर्मचारी लगातार अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही कर रहे है और काफी व्यापारी समझ भी गए हैं परंतु कुछ एक व्यापारी है जो मानने को तैयार नहीं है रोजाना ही कुछ व्यापारी सुबह के समय सामान बाहर लगा देते हैं और जैसे ही उन्हें भनक होती है कि नगर निगम के अधिकारी आने वाले हैं वह अपने अपना सामान समेट लेते हैं और ऐसा रोजाना ही देखने को मिलता है।

बोला जाए तो एक नजर में नगर निगम और सोलन के व्यापारियों में चूहे बिल्ली का खेल चला हुआ है इस विषय पर नगर निगम अधिकारी दीप राज हंस ने बताया कि माल रोड पर कोई भी अतिक्रमण नहीं है पर गंज बाजार में कुछ एक व्यापारी ऐसे हैं जो लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं और मानने को तैयार नहीं है यदि ऐसा ही रहा तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

#खबर अभी अभी सोेलन ब्यूरो*

Share the news