नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़े को निपटान करने की बजाय नगर निगम की गाड़ी में ही जलाया जा रहा, हो सकता है बड़ा हादसा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 मार्च 2023

एक ओर जहां नगर निगम द्वारा कूड़े को लेकर शहर भर में एक मुहिम चलाई गई है की शहर को साफ रखने के लिए कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा और सभी वार्डों से कूड़ा एकत्रित कर नगर निगम द्वारा कूड़े को उठाया जाता है। वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नगर निगम की कूड़े की गाड़ी में ही कूड़े को जलाया जा रहा है ज्यादा जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्र ने बताया कि अभी ऐसा कोई भी मामला उनके ध्यान में नहीं है लेकिन जल्द ही इस बात का पता लगाया जाएगा और छानबीन की जाएगी

उन्होंने कहा कि नगर निगम की गाड़ी में कूड़ा जलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की यह नियमों के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने कहा की हमे कूड़े को जलाना नही है बल्कि कूड़े को अलग कर कूड़े का उचित निपटान सलोगड़ा में किया जाता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news