नगर निगम चुनाव के लिए 153 मतदान केंद्र स्थापित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अप्रैल 2023

शिमला राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए 153 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें चार सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं जो लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधार और न्यू शिमला वार्ड में बनाए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इन मतदान केंद्रों पर करीब एक हजार मतदान कर्मी और पुलिस जवान तैनात होंगे। 149 मतदान केंद्रों में 10 केंद्र अति संवेदनशील, 40 संवेदनशील, 99 सामान्य मतदान केंद्र घोषित किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए हैं कि अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कॉस्टिंग की जाए ताकि मतदान सुचारू रूप से संचालित किए जा सकें। इन चुनावों के लिए मतदान दल 30 अप्रैल और पहली मई को अपने केंद्रों की ओर रवाना किए जाएंगे। दो मई को मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा और शाम 4:00 बजे तक चलेगा। मतगणना चार मई को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news