नगर निगम धर्मशाला में आज मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर चुनाव

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

2 दिसंबर 2023

Nagar Nigam Dharamshala Mayor and Deputy Mayor Election Today Live Updates

नगर निगम धर्मशाला में आज मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर चुनाव होंगे। भाजपा से मोनिका पठानिया मेयर ओर तेजेंदर कौर डिप्टी मेयर की कैंडिडेट हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों शह-मात के इस खेल में निर्णायक दांव खेलने की तैयारी में हैं। भाजपा के सभी 10 पार्षद धर्मशाला पहुंच गए हैं। इससे पहले कांग्रेस की सेंधमारी से बचाने के लिए भाजपा ने अपने पार्षद पालमपुर पहुंचा दिए थे। सभी  पार्षद एक होटल में वरिष्ठ नेताओं के साथ रहे।

विधायक विपिन परमार, विधायक पवन काजल और भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर भी मौजूद रहे। चुनाव से ठीक पहले अब भाजपा के पार्षद धर्मशाला लाए गए। भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर के आसार बन गए हैं।

एमएलए के वोट से कांग्रेस को एक मत का लाभ दिखाई दे रहा है। ऐसे में मुकाबला 9-9 मतों की बराबरी पर आ जाने के संकेत मिल रहे हैं। मतदान हुआ तो क्रॉस वोटिंग की आशंका भाजपा के लिए चिंता बनी है। वहीं कांग्रेस के नेता और पार्षदों ने श्याम नगर में बैठक कर रणनीति बनाई।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news