
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
7 नवंबर 2024
वीरवार को सोलन शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सोलन की टीम ने शहर के बाजारों का निरिक्षण किया। इस दौरान दुकानों के बाहर सजाए गए समान का निगम के कर्मचारियों ने चालान किया। निगम की ओर से मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर दीपराज हंस ने बताया कि शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है जिसे हटाने के लिए निगम लगातार कार्य कर रहा है।
इसी कड़ी में आज शहर के बाजारों का निरीक्षण कर 2 चालान काटे गए है। वहीं बीते कल भी 2 चालान शहर में काटे गए थे उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी हद में ही दुकानों को लगाए ताकि बाजारों में से आने जाने वाले लोगों को कोई भी दिक्कत परेशानी ना हो।





