नगर निगम मंडी के मनोनीत पार्षदों ने ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

27 जनवरी 2024

नगर निगम मंडी के पांचों मनोनीत पार्षदों ने शनिवार को निगम कार्यालय सभागार में आयोजित सादे किंतु गरिमापूर्ण शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। प्रदेश सरकार ने नेला वार्ड के दिनेश पटियाल, टाराना के नितिन भाटिया, भगवाहन मुहल्ला के यशकांत कश्यप, पड्डल वार्ड के दर्शन ठाकुर व लोअर समखेतर  के संजय शर्मा का पार्षद के रूप में मनोनयन किया है।
सभी मनोनीत पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताते हुए मंडी के नियोजित विकास में सक्रिय योगदान का अपना संकल्प दोहराया। उपायुक्त ने इस अवसर पर शपथ लेने वाले पांचों मनोनीत पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर महापौर वीरेंद्र भट्ट, उप-महापौर माधुरी कपूर सहित अन्य पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त एच.एस.राणा व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news