नगर परिषद सरकाघाट को एक माह बाद मिला नया उपाध्यक्ष

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

नगर परिषद सरकाघाट के उपाध्यक्ष का पद करीब एक माह बाद भर गया है। पूर्व उपाध्यक्ष ध्यान सिंह के इस्तीफा देने के बाद खाली चल हुए पद पर कांग्रेस समर्थित बृजलाल राणा को चुना गया है। सरकाघाट की एसडीएम स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए।

इस चुनाव में नगर परिषद के सभी पार्षदों ने भाग लिया और बृजलाल राणा को सर्वसम्मति से नगर परिषद सरकाघाट के उपाध्यक्ष पद के चुन लिया गया। बृजलाल राणा दूसरी बार जमसाई वार्ड से पार्षद चुने गए हैं। कांग्रेस समर्थित बृजलाल इस पद पर प्रवल दावेदार थे और उनकी यह दावेदारी सार्थक हो गई है। नगर परिषद सरकाघाट के चेयरमैन कश्मीर सिंह का कहना है कि नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी साथ ही सब मिलकर सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं और विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए अपना पक्ष प्रमुखता से रख सकेंगे।

बता दें कि एक माह पहले तक सरकाघाट नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था, लेकिन नगर परिषद के चेयरमैन कश्मीर सिंह की ओर से पाला बदलने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद व्यवस्था अचानक बदल गई। कश्मीर सिंह के पाला बदलने के बाद यह तय माना जा रहा था कि नगर परिषद में अब और भी पार्षद पाला बदल सकते हैं। इसके चलते उपाध्यक्ष ध्यान सिंह ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद एक माह से उपाध्यक्ष का पद खाली चला हुआ था अब नगर परिषद सरकाघाट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news