नन्हीं शिव्या ने 1:45 मिनट में पहचाने 40 देशों के झंडे, बनाया विश्व रिकाॅर्ड

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

15 नवम्बर 2024

Baby Shivya Balnatah recognized the flags of 40 countries in 1:45 minutes, created a world record

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के अन्द्रेवठी गांव की शिव्या बालनाटाह ने 1 साल 11 माह की उम्र में 1:45 मिनट में 40 देशों के झंडों और उनकी राजधानियों की पहचान कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया है। असाधारण उपलब्धि को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से मान्यता दी गई है

इंदौर में सम्मानित किया
उपलब्धि के लिए शिव्या को 12 नवंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में सम्मानित किया गया। शिव्या की जिज्ञासा और तेज दिमाग को पहचानते हुए माता-पिता ने झंडों और राजधानियों की दुनिया से परिचित कराया।
शिव्या के नाम और भी उपलब्धियां
शिव्या की यह पहली उपलब्धि नहीं है। इस साल की शुरुआत में 1 साल 6 माह की आयु में शिव्या ने आकृतियों, वस्तुओं, जानवरों और मानवीय भावनाओं की पहचान कर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था। इसके लिए शिव्या को आईबीआर अचीवर खिताब से सम्मानित भी किया गया था। शिव्या की असाधारण उपलब्धि से दादा रविकांत,  पिता अभय और माता आकांक्षा उत्साहित हैं।
Share the news