
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अगस्त 2023
इंडस्ट्री एरिया बद्दी के तहत पड़ते एक क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ 14 वर्षीय लडके ने छेड़छाड़ करने का मामले सामने आया है। इस मामले में महिला पुलिस थाना बद्दी में पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के नाबालिग होने के चलते पुलिस कार्रवाई करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नाबालिग बच्ची ने परिजनों को उसके साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत की थी। जिस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बनती कार्रवाई में अमल लाई गई। इस मामले में डीएसपी मुख्यालय बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत नाबालिग आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना बद्दी में पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





