नरेश हांडा अध्यक्ष और हरी सिंह बने महासचिव

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जुलाई 2023

हिमाचल पेंशनर फेडरेशन की भुंतर इकाई की जुलाई महीने की पहली खंड स्तरीय बैठक शनिवार को शिव मंदिर भुंतर में हुई। इसमें सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। नरेश हांडा को भुंतर खंड का अध्यक्ष और हरी सिंह नेगी को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा सुखदेव को वित्त सचिव और डीआर भोपला को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

चुनाव के उपरांत बैठक में पेंशनरों की समस्याओं और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। पेंशनरों ने अपनी समस्याएं फेडरेशन के प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर के समक्ष रखीं और उनका हल निकालने की मांग की। इसके अलावा प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पेंशनर फेडरेशन की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक करने, करुणामूलक आश्रितों को रोजगार देने और प्रदेश महालेखाकार से 01-01-2016 के बाद के सभी पेंशन संबंधी मामले स्वीकृत करने की मांग की गई। प्रदेश महासचिव ने कहा कि पेंशनरों की मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news