नववर्ष को लेकर शिमला में 1.60 लाख वाहनों ने किया प्रवेश

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 दिसंबर 2023

Shimla News: 1.60 lakh vehicles entry in shimla in last ten days

नए साल के जश्न के लिए सैलानियों के शिमला आने का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों की रानी शिमला के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से पिछले 10 दिन में करीब 1.60 लाख गाड़ियों ने शहर में प्रवेश किया

क्रिसमस के बाद अब नववर्ष पर मनाली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। नववर्ष के जश्न के लिए मनाली तैयार है। होटलों की एडवांस बुकिंग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। नववर्ष के लिए होटलों के 80 से 90 फीसदी कमरे पैक बताए जा रहे हैं। नववर्ष पर मनाली में कई कार्यक्रम होंगे। क्रिसमस की अपेक्षा 31 दिसंबर को अधिक भीड़ जुटेगी।

लगभग पांच महीने के बाद मनाली में रौनक लौटने से पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं। आपदा की वजह से पर्यटन कारोबार को पहुंचे नुकसान की नववर्ष में भरपाई होने की उम्मीद है। होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर का कहना है कि क्रिसमस के बाद नववर्ष पर भी पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ जुटने की उम्मीद है।

एडवांस बुकिंग में ठीकठाक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मनाली के कई होटल एडवांस में पैक हो गए हैं जबकि कइयों की बुकिंग 80 से 90 फीसदी तक हो गई है। पर्यटन निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओक्टा ने बताया कि नववर्ष के लिए निगम के सभी होटल लगभग पैक हैं। नववर्ष पर क्रिसमस से भी अधिक पर्यटक जुटने की संभावना है। टैक्सी ऑपरेटर सोनू, संदीप, मेहर चंद ने कहा की आपदा के बाद रौनक लौटने से मनाली में कारोबार बढ़ा है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news