
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 दिसंबर 2022
नववर्ष के जश्न के लिए मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यटन कारोबारियों ने भी सैलानियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नववर्ष पर 31 दिसंबर की रात मनाली में धमाल मचेगा। कहीं डीजे पर सैलानियों के कदम थिरकेंगे तो कहीं कुल्लवी नाटी में कदम से कदम मिलाए जाएंगे। हिमाचल व्यंजनों का भी पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे। बोन फायर और लाइव म्यूजिक की भी कई जगह व्यवस्था की गई है। पर्यटन निगम के क्लब हाऊस में मनाली क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। पर्यटन निगम हर साल की भांति इस वर्ष भी क्लब हाउस में पर्यटकों के लिए कई आकर्षक प्रतियोगिताएं करवा रहा है। देश के कोने-कोने से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंचेंगे। मनाली में 31 दिसंबर को रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद है। लिहाजा, होटलों में लाइव डीजे के साथ ही कुल्लवी नाटी व अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
नवविवाहित दंपतियों के लिए लेमन डांस, पेपर डांस जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। मनाली के क्लब हाउस में पर्यटन निगम ऐसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। इसमें मनाली क्वीन का कुल्लवी नाटी से पर्यटकों का स्वागत करने के बाद मनाली क्वीन प्रतियोगिता होगी। निजी होटलियरों ने भी नववर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी । पर्यटन निगम के उप महाप्रबंधक बीएस औक्टा ने बताया कि निगम के होटलों में नववर्ष पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। क्लब हाउस में 31 दिसंबर को मनाली क्वीन चुनी जाएगी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*


