नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची प्रकाशन की अधिसूचना जारी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

26 सितंबर 2024

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 124 में प्रदत्त शक्तियों के तहत विकास खण्ड कुनिहार, कण्डाघाट व नालागढ़ के निर्वाचन क्षेत्रों से नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची प्रकाशन की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बनोह खरड़हटटी के वार्ड नम्बर 07, ज्यावला के लेखराम सुपुत्र रोडा राम, गांव ज्यावला, डाकघर खरड़हटटी, तहसील अर्की, ज़िला सोलन तथा ग्राम पंचायत पटटा के वार्ड नम्बर 04, काथला के सुनील कुमार सुपुत्र मदन लाल, गांव जाबल, डाकघर जयनगर, तहसील अर्की, ज़िला सोलन वार्ड सदस्य निर्वाचत हुए है।

अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत मही के वार्ड नम्बर 05, हाथों की रीना देवी पत्नी कुलदीप, गांव हाथों, डाकघर व तहसील कण्डाघाट, ज़िला सोलन वार्ड सदस्य निर्वाचित हुई है। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड नम्बर 04, बधोखरी के मस्त राम, सुपुत्र मोहन लाल, गांव व डाकघर बधोखरी, तहसील नालागढ़, ज़िला सोलन वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए है।

Share the news