नशीली दवाओं की तस्करी करने और अवैध शराब रखने के आरोपी पार्षद का बार लाइसेंस हुआ रद्द

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

21 सितंबर 2023

Una news: Bar license of councilor accused of drug smuggling and illegal liquor canceled

नशीली दवाओं की तस्करी करने और अवैध शराब रखने के आरोपी पार्षद को मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब आबकारी विभाग ने शिकंजा कसते हुए आरोपी की ओर से गगरेट में संचालित एक होटल के बार में दबिश दी गई। जांच के दौरान विभाग को वहां से अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई हैं

इसमें अंग्रेजी शराब के साथ बियर की बोतलें भी मिली हैं। इसके बाद उक्त बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। जिला आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बता दें कि आरोपी पार्षद के घर से 210 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई थीं। इसके बाद आरोपी की और से संचालित होटल के बार पर दबिश दी गई।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news